गोण्डा ।थाना क्षेत्र नबावगंज तुलसीपुर माझा निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मोटरसाईकिल सवार को ठोकर मारने वाला अज्ञात वाहन फरार हो गया।
तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे राम प्रसाद निवासी अखलेश यादव (26) पुत्र मकरे रविवार को अपनी मोटर साईकिल से अयोध्या गया हुआ था. गाँव के व्यक्ति ने बताया की वहां समूहों के माध्यम से लोन वितरण करने वाली एक संस्था से जुडा था.उसी कार्य के लिए गया था. शाम को मुमताज़ नगर के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसे मौके पर ही अखलेश ने डम तोड़ दिया. स्थानीय लोगो ने जेब में रखे आधार कार्ड की सहायता से परिवारी जनो तक सूचना पहुंचाई. सूचना पाकर परिजन अयोध्या पहुंचे. सोमवार को मृतक का पीएम जिला चिकत्सालय अयोध्या में हुआ. शव घऱ पहुँचते ही घऱ में कोहराम मच गया. मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा था. घऱ पर देखने आने वाले लोगो का ताँता लगा रहा।