गोण्डा। इटियाथोक थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर एक महिला की पिटाई कर दी गई थी। 21 दिनों तक इलाज चलने के बाद महिला की लखनऊ में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नही किया तो पति अपने पत्नी के शव को लेकर एम्बुलेंस से ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच गया। एस पी अंकित मित्तल ने उस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के विरमा पुर ग्राम के निवासी 45 वर्षिय श्री मती कुवारी देवी पत्नी अमृत लाल वर्मा की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। इटियाथोक पुलिस ने जब इस मामले में कोई कार्यवाही नही किया तो उस का पति शव लेकर एस पी कार्यलय पहुँच गया। इस से हड़कम्प मच गया। एस पी ने उस के शव को तत्काल पोस्टमार्टम भेजवा दिया। मृतका के पति अमृत लाल ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर को उस की पत्नी श्रीमती कुँमारी देवी खेत की जोताई कराने गई थी। उसी दौरान उस को और उस के पुत्र रमेश को मारा पीटा गया था। पिटाई से श्री मती कुमारी देवी की हालत खराब हो गई। उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में कोई सुधार न होने पर उस को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उस की सोमवार की देर रात्रि में मौत हो गई। अमृत लाल ने बताया कि जब उस की पत्नी श्री मती कुमारी देवी को पीटा गया तो उस ने इटियाथोक थाने पर तहरीर दिया था। तहरीर के बाद भी पुलिस एक बार भी घटना की जांच नही किया और न ही मुकदमा लिखा।
उच्चाधिकारियों से लेकर पुलिस से कई बार शिकायत किया, नही हुई सुनवाई
इटियाथोक थाना क्षेत्र के विरमा पुर गांव के निवासी अमृत लाल ने बताया कि उस की गाटे की जमीन भूमि गाटा संख्या 191 रकबा, 0.75 70 है। वही उस के बगल में एक भट्ठा मालिक की जमीन भी है। जिस को जबरन कब्जा करना चाहता है। जिस को लेकर कई बार विवाद हुआ था। जमीन पर कब्जा पाने के लिए उस ने कई बार उच्चाधिकारियों से लेकर पुलिस से शिकायत किया। इस के बाद भी उस की नही सुनी गई।