गोंडा। क्षेत्र के ग्राम बरूई गोंदहा में झालर लगाते समय करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत बरूई गोंदहा निवासी 20 वर्षीय युवक की दीपावली की झालर लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने से युवक बेहोश होकर अचानक गिर पड़ा।आनन फानन में परिजनों ने उसे बालपुर कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया। वहां डाक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके गांव का निवासी 20 वर्षीय युवक शत्रुहन पुत्र माधवराज की झालर लगाते समय करंट लगने से अचानक मौत हो गई। इसके चलते दीपावली त्योहार मातम में बदल गया और उसके परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया है।