गोंडा। परसपुर क्षेत्र के एक गांव में सुबह सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गई।
सूचना के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चरसड़ी निवासी 37 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह मोबाइल चार्जिंग पर लगा रहे थे। इसीबीच विद्युत करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हे परसपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक मनोज की अभी दो साल पहले शादी हुई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।