
गोंडा
Trending
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दोपहर बाद मां बाराही धाम पहुंची और विधिवत दर्शन पूजन किया
Advertisement
Advertisement
उमरी बेगमगंज गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दोपहर बाद मां बाराही धाम पहुंची और विधिवत दर्शन पूजन किया और जनपद वासियों की सुख और शांति की कामना की इस दौरान उन्होंने कहा कि गोवर्धन क्षेत्र मैं बना यह पावन धाम पौराणिक है और विशालकाय वटवृक्ष कि यहां शीतल छायाअसीम शांति प्रदान करती है अयोध्या की सीमा से सटे यह जनपद पौराणिक धरती है कई ऋषि-मुनियों तपोस्थली के साथ-साथ महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली भी है निश्चित रूप से जनपद वासियों के लिए सौभाग्य की बात है इस दौरान एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा मंदिर के पुजारी राघव दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।