
लाइव अपडेट
 Trending
निशुल्क कम्प्यूटर सीखने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
निशुल्क कम्प्यूटर सीखने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Advertisement 
Advertisement 
Emplyment News: गोंडा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने के इच्छुक ऐसे युवक-युवतियां जो पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल, इण्टर का अंकपत्र, अपने माता-पिता एवं अभिभावक की आय एक लाख से अधिक न हो का आय प्रमाण पत्र एवं अपना आधार लेकर लोकवाणी और सीएससी पर 22 जून से 07 जुलाई के मध्य आनलाईन आवेदन करके उसकी हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या 2106 में जमा कर सकते है। पिछला वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in आवेदन किया जा सकता है।



