गोंडा में नाबालिक छात्रा को भगा ले गया 55 साल का शिक्षक
गोंडा में नाबालिक छात्रा को भगा ले गया 55 साल का शिक्षक
यूपी के गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्राइवेट विद्यालय चला रहा शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। 2 माह पहले अपने ही विद्यालय की एक 17 वर्षीय छात्रा को भगा ले गया। परिजन पुलिस का चक्कर लगाते रहे। 2 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिक बालिका को बरामद नहीं कर सकी। जिससे देहात कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 55 वर्षीय कौशल किशोर गोंडा जिले के देहात कोतवाली के एक गांव में प्राइवेट विद्यालय चलाता था। इस हैवान शिक्षक ने अपने ही विद्यालय में पढ़ रही 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया। 2 माह से अधिक समय से छात्रा के मां-बाप देहात कोतवाली पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं। अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस आरोपी और छात्रा की बरामद की नहीं कर सकी। सिर्फ रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया। आरोपी के अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस के होस उड़ गए हैं।
छात्रा के पिता ने बताया कि हमारी लड़की 17 वर्ष की थी। कौशल मास्टर के स्कूल में पढ़ती थी। बीते 24 जुलाई को बहला फुसलाकर भाग ले गए। देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। कोई सुनवाई नहीं हुई। 2 माह से अधिक का समय बीत गया। पिता ने रोते हुए बताया कि मेरी बेटी पांच थान जेवर 30 हजार रुपए नगद चार आधार कार्ड लेकर अपने साथ गई है। उन्होंने कहा कि अब कौशल मास्टर अपनी और बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर गांव वालों के मोबाइल पर भेज रहे हैं। उस वीडियो को देखा नहीं जा सकता है। पूरे गांव में गंदगी फैलने के कारण अब मेरे परिवार को कोई बैठने नहीं देता है। हम लोग बहुत परेशान हैं। हमें न्याय चाहिए। उसने बताया कि चार आधार कार्ड में एक मेरा और मेरे पत्नी का तथा बड़ी बेटी का और एक वह स्वयं अपना लेकर गई है। हमें न्याय चाहिए। लड़की वापस आए और उन्हें सजा हो। सब उसे वीडियो को देखकर पूरा संसार परेशान है।