गोंडा
Trending

गोंडा में जमीन पैमाइश के लिए लेखपाल ने 200 रुपए ली रिश्वत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में जमीन पैमाइश के नाम पर एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर बैरिया ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल का जमीन पैमाइश और अवैध अतिक्रमण हटवाने के नाम पर पीड़ित से 200 रुपए घूस लेते बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम के आदेश पर उप जिलाधिकारी सदर ने आरोपी लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसीलदार सदर को पूरे मामले की जांच सौंपी है और 7 दिन के अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर बैरिया गांव के रहने वाले रघुराज द्वारा गाटा संख्या 475 पर अवैध रूप से किए गए अवैध अतिक्रमण हटवाने और पैमाइश को लेकर जिला अधिकारी नेहा शर्मा को शिकायती पत्र दिया गया था। जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने लेखपाल संतोष शर्मा को जमीन की पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे। लेखपाल संतोष शर्मा द्वारा बीते 28 जनवरी को शहर के गायत्री पुरम चौराहे पर बुलाकर के प्रार्थी से 3000 जमीन पैमाइश व अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर रिश्वत की मांग की गई। पीड़ित ने 3000 देने से मना कर दिया जिसके बाद लेखपाल द्वारा 2 हजार की मांग की गई। फिर पीड़ित ने मना कर दिया। इसके बाद फिर लेखपाल द्वारा 1000 रिश्वत की मांग की गई, लेकिन फिर भी पीड़ित द्वारा 1000 देने से मना कर दिया गया और अंत में लेखपाल द्वारा 200 जमीन पैमाइश के नाम पर पीड़ित से ले लिया गया। जिसका वीडियो बना करके पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल करके 5 फरवरी को जिला अधिकारी नेहा शर्मा को शिकायती पत्र देकर आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share