गोंडा। । धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई व शव को बिसुही नदी के किनारे दफना दिया गया। मृतका के भाई की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बलरामपुर जनपद के ग्राम रुधौली निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने थाने पर तहरीर दी है तहरीर में कहा है कि उनके बहन बिंदु वर्मा की शादी धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के पवन कुमार के साथ हुई थी। रीति रिवाज के हिसाब से दहेज़ भी दिया गया था लेकिन ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे। सोमवार को देर रात बिंदु वर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
शव को सुग्गापुर समीप बिसुही नदी के किनारे दफन कर दिया। पुलिस ने शव को मजिस्ट्रेट की स्थिति में खुदाई कराई तथा पीएम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति सास ननंद नंदोई के विरुद्ध मुकदमा किया गया है। वहीं सीओ भी मौके पर जांच हेतु पहुंचे गए।