महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने देवर को पीटा
महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने देवर को पीटा
गोंडा के जिला अस्पताल में अपने देवर के साथ इलाज कराने आई एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। जब युवती के देवर ने छेड़खानी का विरोध किया तो शोहदों ने गाली गलौज व हाथापाई करते हुए उसकी पिटाई कर दी। छेड़खानी को लेकर देवर ने विरोध किया था। जिसके बाद दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। फिलहाल इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गोंडा जिला अस्पताल में नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला इलाज कराने अपने देवर के साथ देर शाम आई थी। जहां पर पहले से मौजूद दबंगों ने महिला के साथ छेड़खानी कर दी। देवर ने विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज की। इसके बाद पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने दबंगों और पीड़ित महिला और उसके देवर को नगर कोतवाली ले गई।
वहां से मामला रफा दफा करके दोनों को छोड़ दिया गया। जिला अस्पताल में मौजूद लोगों ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोंडा एसपी अंकित मित्तल ने पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई करने को लेकर नगर कोतवाली को निर्देश दिया है।