गोंडा में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन
गोंडा में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन
गोंडा जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह कराया जाता है और सारा खर्चा खुद समाज कल्याण विभाग द्वारा उठाया जाता है। सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जहां समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वेरीफाई किए जाने के बाद गरीब परिवार के कन्याओं की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराई जाती है।
जिले के रायल पैराडाइज में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 100 हिंदू जोड़ों की शादी बड़ी ही धूमधाम से कराई गई और सभी गरीब परिवार की कन्याओं को एक साथ बैठा करके शादी कराई गई है। इस सामूहिक विवाह में शामिल होने वाली सभी महिलाओं को कपड़े, जेवरात, नगदी, बर्तन और कई सामान समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए गए हैं।
गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आज यहां पर प्रथम चरण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जहां गरीब परिवार की लड़कियों की शादी समाज कल्याण विभाग द्वारा कराई गई है और यहां पर सभी लड़कियों और लड़कों को एक साथ बैठ करके विधि विधान से पूजा अर्चना कर शादी कराई गई है।
150 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और लगभग 100 के करीब जोड़ों की शादी इस सामूहिक योजना में कराई गई है।