लखनऊ मार्ग पर ग्राम मसौलिया में स्थित पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से टकराई डीसीएम
लखनऊ मार्ग पर ग्राम मसौलिया में स्थित पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से टकराई डीसीएम

गोंडा/करनैलगंज। लखनऊ मार्ग पर ग्राम मसौलिया में स्थित पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से टकराई डीसीएम पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं डीसीएम के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों वाहनों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से सड़क से हटवा कर यातायात को बहाल करवाया। घटना मंगलवार की देर रात्रि की है। रात्रि करीब 10 बजे लखनऊ की तरफ से आ रही डीसीएम उस समय गन्ना से नदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जब ट्रैक्टर ट्राली के चालक में अचानक वाहन को दूसरी पटरी पर पेट्रोल पंप की तरफ मोड़कर घुमा दिया। इस बीच सामने से आ रही डीसीएम की सीधी टक्कर ट्राली से हो गई। डीसीएम पर दो लोग सवार थे। चालक बबलू 40 वर्ष निवासी ग्राम कादीपुर और सहयात्री के तौर पर कमलू पांडे ग्राम कटहवा बनगांव थाना कटरा बाजार डीसीएम के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने आनन फानन में दोनों को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां कमलू पांडे को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं बबलू की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के अचानक वाहन मोड देने के कारण यह घटना हुई। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली, गन्ना और क्षति ग्रस्त डीसीएम रोड पर ही पड़ी रही। मध्य रात्रि के बाद पुलिस में किसी तरह जेसीबी बुलाकर वाहनों को रोड से हटवाया और यातायात को बहाल कराया। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ का कहना है यह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।