
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया ग्राम पंचायत के रहने वाले 18 वर्षीय बाबू होली त्यौहार के दिन अचानक गायब हो गए थे। जिसकी सूचना मृतक बाबू के पिता राम सवेरे द्वारा परसपुर थाने में देकर के गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। आज 2 दिन बाद 18 वर्षीय बाबू का शव परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौकी क्षेत्र के मनिहारी घाट के पास स्थित सरयू नदी में उतराता हुआ मिला है।
सरयू नदी में मृतक का उतराता हुआ शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने पूरे मामले की परसपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची परसपुर थाने की पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर के सरयू नदी से युवक के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी हुई है, वहीं मृतक के पिता राम सवेरे ने बताया कि मेरा बेटा 18 वर्षीय बाबू होली के दिन लापता हो गया था। आज उसका शव सरयू नदी में उतराता हुआ मिला है। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं हुई थी। कैसे इसकी मौत हो गई यह भी मुझे नहीं पता है। हम चाहते हैं इसमें पुलिस जांच करें।