लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई साइनटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी मंडलों के मंडल स्तर पर विजई बाल वैज्ञानिक और नवप्रवर्तकों ने प्रतिभाग किया है। गोंडा जिले के नवप्रवर्तक राज कुमार मिश्रा ने प्रथम स्थान और राम सजीवन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
विज्ञान एवं प्रोधौगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा राज कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपए और राम सजीवन को 3 हजार रुपए की इनाम धनराशि देकर द्वारा सम्मानित किया गया है। आज गोंडा कलेक्ट्रेट में राजकुमार मिश्रा और राम सजीवन को गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने जिला विज्ञान क्लब की समन्यवक डॉ. रेखा शर्मा के साथ चेक मेडल और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया है।
इसके साथ ही सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अमृत राज सिंह, सूर्य शुक्ला एवं नारायणा पब्लिक स्कूल के सौरभ सिंह, सचिन सिंह के मॉडल की भी बहुत सराहना की गई। अमृतराज सिंह का मॉडल हाइड्रो लिंक सिटी पर था जबकि सौरव सिंह ने सोलर ट्रेकिंग सिस्टम पर मॉडल तैयार किया था सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।