
गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक होम गार्ड विभाग से तंग होकर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। उस ने डियूटी को लेकर प्रताड़ित कर ने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को सुसाइट नोट लिख कर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लल्लन पुरवा खरहटिया गांव के निवासी 42 वर्षीय होम गार्ड अखिलेश तिवारी पुत्र शंकटा प्रसाद तिवारी ने घर से 400 मीटर दूर स्थित एक आम के बाग में फांसी लगा लिया। मृतक होम गार्ड के पिता संकटा प्रसाद ने बताया कि उस का पुत्र बुधवार की देर रात्रि में बाइक से डियूटी जाने के लिए घर से निकला था। इस के बाद वापस घर नही आया। उस की मोटर साइकिल गांव के एक खड़ंजे पर खड़ी थी। जहाँ उस ने फाँसी लगाई है। वहाँ से बाग 200 मीटर दूर पर स्थित था। गांव के लोगो ने बाइक को देखा तो इस की जानकारी घर वालो को दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक होम गार्ड अखिलेश तिवारी ने जिला अधिकारी को सुसाइट नोट में लिखा कि उस को वर्ष 2021 में कैंसर हो गया था। उस ने उस का ऑपरेशन कराया था। उस की डियूटी डायल 112 में थी। ठीक होकर उस ने डियूटी जुवाइन कर लिया। धाने पुर थाना में डियूटी किया। डायल 112 के प्रभारी ने उस को रिजर्व में डियूटी लगा दिया। 12 घण्टे से 18 घण्टे डियूटी करा रहे थे। जिस से वहां काफी परेशान रहता था। उस ने सुसाइट नॉट में लिखा कि वह दूध जूस ही खाने में ले रहा था। उस को आठ घण्टे के बजाय 18 घण्टे डियूटी ली जा रही थी। एस पी से मिलने भी नही दिया गया।