गोंडा पुलिस ने 226 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
गोंडा पुलिस ने 226 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Gonda News: गोंडा जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र के गौहानी गाँव में 226 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी निवासी एक युवक स्मैक की बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 226 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री व परिवहन के रोकथाम हेतु कड़ी कारवाई के निर्देश जनपद गोण्डा के समस्त थानाध्यक्ष / प्रभारी निरीक्षक दिये थे अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा व क्षेत्राधिकारी तरबगंज के निर्देशन मे शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे थाना तरबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपनिरीक्षक केदार राम के साथ सिपाही सच्चिदानन्द राय, अजीत सिंह, सुदीप कुशवाहा, एसपी राहुल ने तरबगंज थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी प्रिन्स पाण्डेय पुत्र राज कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 226 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत न्यायालय भेजा गया।