गोण्डा. ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल फोन की चोरी के आरोपी दो युवकों को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर दस मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरपी के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिवंश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान पाटनदीन ऊर्फ कुल्लू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी साहबगंज थाना कोतवाली नगर व सोनू यादव उर्फ़ दिलीप कुमार पुत्र स्व.लक्ष्मी नरायण निवासी हेमरिया थाना कोतवाली देहात बहराईच के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का विभिन्न कम्पनियों के दस मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी करने मे आसानी होती है। यात्रियों के सो जाने पर सामान व मोबाईल पर हाथ साफ कर देते हैं। ट्रेन मे यात्री बनकर आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।इस वजह से रेलवे यात्रियो के साथ घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि पिछले काफी दिनों से स्टेशन पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।रविवार को तुलसीपुर जीआरपी के उप निरीक्षक जोखन यादव, हेड कांस्टेबल शैलेष पासवान, जीआरपी गोण्डा के हेड कांस्टेबल विपिन पाण्डेय,चन्द्रशेखर के साथ प्लेटफार्म पर चेकिंग किया जा रहा था। तभी दो युवक पुलिस को देख भागने लगा। दौड़ कर उसे पकड़ लिया गया और तलासी के दौरान उनके पास से चोरी के दस मोबाइल फोन मिलने पर केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।