
गोंडा। सेवायोजन विभाग द्वारा sewamitra.up.gov.in नाम से सेवामित्र पोर्टल व मोबाइल एप विकसित किया गया है, इस डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर आम नागरिकों व सभी विभागों को घरेलू सेवायें सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कुशल कामगारों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है। घरेलू सेवाओं का लाभ लेने एवं देने वाले कामगारों की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर-155330 सेवामित्र हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इन सेवाओं में पैथालाजी, डा० आनकाल, प्लम्बर, इलैक्टीशियन, एसी / टी०वी० रिपेरिंग मोटर मैकेनिक, टैक्सी बुकिंग, बढई, रंगाई-पुताई, इत्यादि सेवायें उपलब्ध है। सहायक निदेशक सेवायोजन आशा वर्मा ने बताया कि कुशल कामगार सेवामित्र एप पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। जिससे हर हाथ को काम घर बैठे प्राप्त हो सकें।