कैंटीन का ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने किया उद्घाटन
कैंटीन का ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने किया उद्घाटन
गोंडा जिले के इटियाथोक सीएचसी परिसर में भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर इटियाथोक ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने फीता काटकर 17 जुलाई को किया। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख व अस्पताल अधीक्षक ने यहां कैंटीन के संचालन पर स्वयं सहायता समूह को बधाई दी। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि अस्पताल में दिन रात मरीजो और उनके परिजनों का आना जाना होता है। लोगो को जल पान आदि के लिए दूर और बाहर जाना पड़ता था। अब यह व्यवस्था परिसर के अंदर शुरू की गई है, जिसका लाभ लोगो को मिलेगा। अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 सुनील कुमार ने कहा कि इस कैंटीन से सीएचसी परिसर में आए आम नागरिकों व विभागीय कर्मचारियों के लिए उचित मूल्य पर शुद्ध जलपान व भोजन आदि की व्यवस्था होगी।