गोंडा में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
गोंडा में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
गोंडा के सिसवा मनकापुर में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर ने निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री के द्वारा छात्रों व छात्राओं से संवाद किया गया और उनके रहने खाने पीने आदि संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की गई। उसके बाद मंत्री अनिल राजभर द्वारा बालक व बालिकाओं के हॉस्टल व मेस का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री बालक व बालिकाओं को दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखे और परिसर को वृक्षारोपण द्वारा और हरा-भरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के साथ एक समुचित्र भी खिंचवाया।
निरीक्षण के समय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा, उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सैना, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय हकीमुल्लाह सिद्दीकी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, एई भवन निर्माण खंड बलरामपुर, जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप सहित भवन सेल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।