गोंडा
Trending

गोंडा में नाबालिक बालिका के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म

गोंडा जिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका को भगाकर उसके साथ दस दिनों तक दुष्कर्म किए जाने की शिकायत करते हुए लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर देकर मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं मामले को लेकर थाने पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के एक गाँव से जुड़ा है। विगत दिनों मु०अ०सं० 639/2023 धारा 363 के तहत दर्ज कराये गए मामले का जिक्र करते हुए पीड़िता ने मंगलवार को दुबारा तहरीर देकर बताया है कि उसकी नाबालिक पुत्री को फुरकान पुत्र शकील 5 नवंबर को भगा ले गए और दस दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक उसकी लड़की को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। पीड़िता द्वारा नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई गई है। उधर मामले की भनक लगते ही कार्यवाही के लिए हिन्दू संगठनों सहित कुछ अन्य संगठनों के लोगों का भी कोतवाली में जमावड़ा लगा रहा। धनंजय मणि त्रिपाठी जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद गोंडा ने कहा कि यह घटना जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा षड्यंत्र पूर्ण किया गया है और लव जिहाद की घटना है। हिंदू लड़की का धर्मांतरण मुस्लिम व्यक्ति ने करके दुष्कृत किया है,जिसे विश्व हिंदू परिषद पर्दाफाश करेगा और किसी भी कीमत पर ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो हम सभी आंदोलन के भूमिका में आकर ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करेंगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है और लड़की को बरामद कर लिया गया है और बयान लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share