गोंडा
Trending

राष्ट्रीय पोषण माह-2023 का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शपथ दिलाकर किया शुभारम्भ

राष्ट्रीय पोषण माह-2023 का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शपथ दिलाकर किया शुभारम्भ

बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को सुपोषित बनाने की मुहिम शुरू हो गई है। सोमवार को गोण्डा के कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण माह की शुरूआत करते हुए डीएम ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पोषण रथ एक महीने तक जिले के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर महिलाओं और बच्चों को पोषण को लेकर जागरूक करने का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाकर राष्ट्रीय पोषण अभियान को गति प्रदान की। यह राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर इस अभियान को सफल बनायें। आमजन के बीच में सुपोषण के बारे व्यापक में जागरूकता फैलाएं जिससे कि भारत सुपोषित हो सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, एसडीएम सदर वीके सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानव शरीर के लिये जरूरी कई पोषक तत्वों के बारें में बताया। उनके द्वारा आयरन, कैल्शियम, विटामिन डी, विटामिन 12 आदि के द्वारा होने वाले लाभ व उनके स्त्रोत के बारे में बताया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर से रैली निकालकर लोगों को पोषण अभियान के बारे में जागरूक किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 2018 से प्रारम्भ होकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जाएगा। अभी तक पाँच पोषण माह सफलता पूर्वक आयोजित किए जा चुके है। इस साल पोषण माह की थीम है “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत”। इस वर्ष पोषण माह के तहत जीवन की मुख्य तीन अवस्थाओं को केंद्रित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अवस्थाएं हैं गर्भावस्था, शैशवावस्था बाल्यावस्था और किशोरावस्था जिसमें थीम के आधार पर सभी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share