गोंडा
टेंट का सामान लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी,दो गंभीर रूप से घायल
टेंट का सामान लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी,दो गंभीर रूप से घायल
गोण्डा परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज पुल के पास टेन्ट का सामान लादकर चरसडी से भौरी गंज आ रही पिकप भौरी गंज सरयू पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दब जाने से पिकप सवार चार लोग चोटिल हो गयी । जिन्हें स्थानीय लोगो के मदद से पिकप से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल सूरज और मुजाहिद निवासीगण चरसडी को इलाज के लिए सीएचसी परसपुर ले जाया गया।