नवाबगंज (गोण्डा) तुलसीपुर माझा में पेड़ काटने को लेकर हुई मारपीट मामले पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे अर्जुन निवासी मनीष पुत्र परशुराम ने थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है की रविवार को दोपहर 12 बजे भारत पुत्र कृपारम, राहुल व अंकित पुत्रगण भारत तथा शोभा देवी पत्नी भारत उसके घऱ पर लाठी डंडा, बंदूक, बकिया लेकर घऱ पर आये और घऱ पर लगे बबूल का पेड़ काटने लगे.जिसको रोकने आयी मेरी माँ और भाभी को लात घूसो लाठी डंडो से मारा पीटा. घऱ का सामान तोड़ डाला, टीन शेड तोड़ दिया. तथा माँ व भाभी को भाला फरसा मारकर घायल कर दिया.इसकी सूचना पाकर ज़ब प्रार्थी घऱ पहुंचा तो विपक्षीगणों ने बंदूक लेकर दौड़ा लिया. प्राथी ने भागकर जान बचाई.पीड़ित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध उप निरीक्षक राम रक्षा ने बताया पीड़ितों का मेडिकल कराते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.