गोंडा
Trending

मैजापुर चीनी मिल्स से नुकसान हुई फसल का दिलवाया मुआवजा

मैजापुर चीनी मिल्स से नुकसान हुई फसल का दिलवाया मुआवजा

पीआरएसडी न्यूज की खबर का दिखा असर, किसानों को मिला उनका हक, 23 अगस्त 2023 मैजापुर चीनी मिल द्वारा किसानों की फसलों पर ट्रैक्टर चलाया गया था और खड़ी फसल को जोत दिया गया था किसानों द्वारा बताया गया था कि मिल प्रशासन द्वारा उनकी खड़ी फसलों को ट्रैक्टर से जबरन जोतवा दिया गया। जबकि उन्हें मुआवजा तक नहीं दिया गया है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं यही नहीं फर्जी केस में फंसा देने की भी धमकी दी जा रही है। जिसके बाद Prsd न्यूज द्वारा 24 अगस्त को इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसका असर देखने को मिला है अब गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर शिकायतकर्ता रामदेव पुत्र रामसूरत निवासी मंगुरही की शिकायत पर एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मगुरही में राजस्व टीम व पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण कराया गया। रामदेव ने शिकायत पत्र देते हुए बताया था कि मैजापुर मिल्स की गाटा संख्या 22 मि0 /0-100 हे0 तथा 228मि0/0-048 हे0 जमीन पर मक्का व गन्ने की फसल को मैजापुर चीनी मिल्स के कर्मचारियों द्वारा जोतवा दिया गया था। शिकायतकर्ता रामदेव की प्रभावित फसल के मुआवजे के मूल्यांकन का डेढ़ गुना मुआवजा 30 हजार 375 रूपये मैजापुर चीनी मिल के कर्मचारियों से सहमति के आधार पर प्रशासन ने मुआवजा दिलवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share