गोंडा
Trending

लखनऊ के लिये रोडवेज बस के संचालन को लेकर परिवहन मंत्री को सौपा मांगपत्र

लखनऊ के लिये रोडवेज बस के संचालन को लेकर परिवहन मंत्री को सौपा मांगपत्र

परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत पसका संगम क्षेत्र निवासी डॉ0 दिग्विजयसिंह सदस्य राज्य सलाहकार समिति उ0प्र0,भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार ने परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को पत्र देकर पसका से लखनऊ के लिए सरकारी बस के संचालन की मांग की है। उन्होंने दिये गए पत्र में मांग करते हुए कहा है कि उक्त पौराणिक स्थल सूकर क्षेत्र वाराह भगवान विष्णु मंदिर जनपद गोण्डा के तहसील कर्नेलगंज के तहत विकास खण्ड परसपुर में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है। यहाँ पर दायर दूर से साधु सन्त, दर्शनार्थी एवं भारी संख्या में आम जनमानस भगवान वाराह का दर्शन एवं सरयू स्नान करने आते है।जिन्हें नियमित समय पर संसाधनों के न् चलने से काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। साधु संतों एवं आमजनमानस को इस समस्या को ध्यान में रखते हुये परिवहन विभाग की रोडवेज बस का संचालन प्रातः पसका से वाया परसपुर कर्नेलगंज होते हुये राजधानी लखनऊ व वापसी लखनऊ से पसका के लिए चलाई जाये। जिससे क्षेत्रियजनों समेत मेलार्थी,दर्शनाथी का बेहतर लाभ मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share