गोंडा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई मारपी
गोंडा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई मारपी
गोंडा जिला अस्पताल में इलाज कराने आए तीमारदारों के साथ जिला अस्पताल के कर्मचारियों में आपसी कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। तीमारदारों के साथ अस्पताल कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से तीमारदारों के साथ अस्पताल के कर्मचारी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गोंडा सीएमओ ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
बीती रात गोंडा जिला अस्पताल में एक महिला को कुछ तीमारदार लेकर आए थे। जिनको सांप ने काट लिया था और उसको इमरजेंसी रूम में रखा गया था। जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला को एक इंजेक्शन लगाया था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रही थी। तीमारदारों ने जब दूसरा इंजेक्शन लगाने को लेकर कहा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने इंजेक्शन लगाने में आनाकानी की। जिसको लेकर के तीमारदारों और कर्मचारियों में आपसी कहासुनी हुई।
आपसी कहासुनी के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने तीमारदार की जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोंडा जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई तो जो अस्पताल के कर्मचारियों ने तीमारदार के साथ जमकर मारपीट करते हुए इमरजेंसी रूम को जंग का अखाड़ा बना दिया है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। जिसमें कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गोंडा जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे वीडियो की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश मेरे द्वारा दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने क्या कुछ देखिए….