
थाना क्षेत्र के लोलपुर फोर-लेन हाइवे पर सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली से गोरखपुर जा रही डबल डेकर बस टैंकर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।आस पास के लोग मौके पहुंचे और बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे। अयोध्या से आयी क्रेन की सहायता से बस को गढ्ढे में बाहर निकलवाया।बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे।बस चालक प्रेम सिंह नें बताया कि पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के साइड लगने से बस अनियंत्रित हो गई थी और सड़क के किनारे खड़े टैंकर को बचाने में यह घटना हो गई। सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।