UP में पुलिसवालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी
UP में पुलिसवालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी
आगरा के कारोबारी से तीन पुलिसकर्मियों ने 50 किलो चांदी लूटी थी। इस मामले में कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर, दारोगा व सिपाही ही लूटेरे निकले हैं। कानपुर देहात व औरैया जनपद की पुलिस ने देर रात इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी कर चांदी भी बरामद कर ली है।
औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा को अरेस्ट कर अपने साथ लेकर गई। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। बता दें कि तीन दिन पहले आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लूट हुई थी। जांच में कानपुर देहात के पुलिसकर्मी ही लुटेरे निकले।
जानकारी होने के बाद कानपुर देहात एसपी गुरुवार भोगनीपुर कोतवाली पहुंचे। यहां पर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर छापेमारी कर 50 किलो चांदी बरामद कर ली। ये चांदी सफेद रंग के एक थैले में रखी हुई थी। इसके थोड़ी देर बाद ही एसपी औरैया चारू निगम के साथ पुलिस की टीम पहुंची।
एसपी कानपुर देहात ने बताया, इंस्पेक्टर व दारोगा कोतवाली में ही थे। उन्हें तत्काल प्रभाव से अरेस्ट कर लिया गया। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर अपने आवास पर था। उसे छापेमारी की बात पता चली तो वह मौके से भाग गया। जब तक उसके आवास पर पहुंचे, वह जा चुका था। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को औरैया पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना बेहद गंभीर है, उन सभी के खिलाफ विभागीय करवाई की जा रही है।
एडीजी जोन आलोक सिंह ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।