गोंडालाइव अपडेट

खाना पकाते समय छप्पर में लगी आग, जिंदा जली मासूम

खाना पकाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर एक घर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटों बचाने के खाना पका रही किशोरी घर के बाहर शोर मचाती भागी। इस बीच उसकी तीन साल की मासूम बहन घर के अंदर ही छूट गई। आग की चपेट में आने से मासूम बालिका जिंदा जल गई। लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से दस लोगों के छप्पर के घर जलकर राख हो गए। अग्निशमनकर्मियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मासूम बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गोंडा जिले में थाना खरगूपुर क्षेत्र के पचरन लोहारन पुरवा निवासी मिंटू सोनकर पत्नी संग गांव में ही मजदूरी करने गया था। उसकी बड़ी बेटी मन्नी छप्पर के घर में चूल्हे पर खाना पका रही थी। पास में उसकी तीन साल की मासूम बहन रूबी बैठी थी। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से अचानक छप्पर में आग पकड़ ली। आग की लपटों को देखकर मन्नी शोर मचाती घर के बाहर दौड़ी, तब तक आग की चपेट में आने से रूबी की जिंदा जल गई। लोगों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला, मगर तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से पड़ोस के हीरालाल सोनकर, पवन कुमार सोनकर, तिलकराम सोनकर, राम छबीले सोनकर, मेवालाल सोनकर, हरिलाल, राधेश्याम, बलवंत कुमार व धर्मवीर सोनकर के छप्पर के घर जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने ग्रामीणों की मदद से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share