चोर समझ कर पीटा, हुई मौत
गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक युवक को चोर समझ कर इतना पीता की उस की मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुफोड़िया गांव के निवासी राकेश कुमार को मंगलवार की देर रात्रि में चोर समझ कर गांव के कुछ लोगो ने इतना पीटा की उस की मौत हो गई। इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते है कि युवक मानसिक रूप से से विक्षिप्त था। रात्रि में ही घर से निकल गया। गांव में ही एक घर के पास खड़ा था। देर रात्रि होने की वजह से लोग उस को समझ नही पाए और उस को खूब पीटा। घटना की सूचना पुलिस को दीं गई। मौके पर पुलिस पहुँची गई। उस को घायल अवस्था मे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उस की मौत हो गई।