गोंडा ।वजीरगंज थानाक्षेत्र के बलेश्वरगंज कस्बे में सर्प दंश से नवविवाहिता रेखा पत्नी शिवम 27 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मायके पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। नायाबतहसीलदार रंजन वर्मा की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बलेश्वरगंज कस्बा निवासी शिवम गुप्ता की शादी इसी वर्ष 22 फरवरी को गोरखपुर के गोरखनाथ निवासी सतेंद्र कुमार की पुत्री रेखा से हुई थी। मृतिका के पति शिवम के अनुसार रविवार को पतिपत्नी कमरे में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे थे। रात्रि एक बजे पत्नी रेखा ने कुछ काटने की शिकायत की। आसपास देखने पर कोई जंतु नही मिला इस बीच पीड़िता को बेचैनी भी होने लगी। तभी कमरे में करैत प्रजाति का सांप दिखा जिसे मार दिया गया और पीड़िता को श्रीराम चिकित्सालय ले गए वहां से अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गये जहां हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। नवविवाहिता की मौत की सूचना पर आये मां बाप व अन्य रिश्तेदारों ने संदेह जताते हुए पोस्टमार्टम कराने का आग्रह संबंधित अधिकारियों से किया। मौके पर पहुँचे नायाब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक परसुराम मिश्र व लेखपाल कृष्ण कुमार वर्मा की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।