
इंदौर की चर्चित सोनम रघुवंशी केस में अब उसके करीबी दोस्तों ने चुप्पी तोड़ी है। ‘आज तक’ से खास बातचीत में सोनम की स्कूली सहेली शिवानी और पति राजा रघुवंशी के सहकर्मी राहुल राजपूत ने मामले से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं।
शिवानी, जो सोनम की पुरानी स्कूल फ्रेंड है, ने बताया कि सोनम एक बेहद शांत और जिम्मेदार लड़की थी। वह अपने पिता और भाई के साथ प्लाईवुड के बिजनेस में पूरा सहयोग करती थी। शिवानी ने दावा किया कि सोनम का किसी से अफेयर था, यह सोचना ही गलत है क्योंकि उसने अपनी निजी जिंदगी की हर बात उससे शेयर की थी और कभी किसी लड़के के बारे में बात नहीं की।
शिवानी का कहना है, “सोनम अपने पति राजा से प्यार करती थी। वो हमेशा कहती थी कि राजा बहुत अच्छा इंसान है। अगर किसी और से उसका रिश्ता होता तो वो मुझसे जरूर कहती।” इसके अलावा उसने कहा कि सोनम का मानसिक संतुलन भी ठीक था, वो ऐसी लड़की नहीं थी जो किसी गलत रास्ते पर जाए।
दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी के सहकर्मी राहुल राजपूत, जो उसी ऑफिस में काम करते थे जहां राज कुशवाह भी कार्यरत था, ने बताया कि उनके और सोनम के बीच कोई भी निजी रिश्ता नहीं था। राहुल ने कहा कि, “मैं राज कुशवाह को दीदी कहकर बुलाता था। हम सब एक प्रोफेशनल माहौल में काम करते थे। सोनम और राज के बीच कोई गलत रिश्ता हो, ऐसा मैंने कभी महसूस नहीं किया।”
गौरतलब है कि सोनम पर आरोप है कि उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी, जिसके पीछे कथित प्रेम संबंध की कहानी सामने आ रही थी। लेकिन शिवानी और राहुल की बातें इन आरोपों पर सवाल खड़े करती हैं।
फिलहाल पुलिस इस हाई-प्रोफाइल केस की हर एंगल से जांच कर रही है। सोनम रिमांड पर है और पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। इस केस में अब हर बयान और सबूत बेहद अहम साबित हो सकते हैं।