प्रोफेसर राजबहादुर बने एलबीएस डिग्री कॉलेज के मुख्य नियंता
प्रोफेसर राजबहादुर बने एलबीएस डिग्री कॉलेज के मुख्य नियंता
Gonda News: गोंडा जिला मुख्यालय के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के मुख्य नियंता पद पर सोमवार को प्रो राज बहादुर सिंह बघेल को प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे द्वारा सत्र 2023-24 के लिए नियुक्त किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय व मीडिया प्रभारी प्रो शिवशरण शुक्ला ने 10 जुलाई को संयुक्त रूप से बताया कि निवर्तमान मुख्य नियंता प्रो श्याम बहादुर सिंह द्वारा निजी कारणों से त्याग पत्र दिए जाने के फलस्वरूप रितु हुए पद पर यह महत्वपूर्ण दायित्व प्रो बघेल को दिया गया है । प्रोफ़ेसर श्याम बहादुर सिंह के मुख्य नियंता बनाए जाने पर पर प्रो अतुल कुमार सिंह, प्रो दीनानाथ तिवारी, डॉ परवेज आलम, अरुण कुमार वर्मा सहित अन्य कई प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने खुशी का इजहार करते हुए प्रो बघेल को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।